बचपन से लेकर जवानी तक हमारी ज़िन्दगी का थोड़ा हिस्सा किताबों के साथ बितता है। हमारी ज़िन्दगी नर्सरी, स्कूल और फिर कॉलेज किताबों से ही घिरी रहती है और किताबों से ही सीख कर हम स्कूल से लेकर कॉलेज की परीक्षाओं में पास होते आये है। पर जीवन की असल परीक्षा वास्तविकता में होती जब आप दुःख, दर्द, निराशा, तनाव, चिंता, गुस्सा और इर्षा के दलदल में फंस जाते है। उस वक़्त आपको एक ऐसे साथी की जरुरत होती है जो आपको इन सब से बहार निकल के लाये, और वह होती है किताबें, यूँही ही किताबों को इंसान का सबसे अच्छा दोस्त नहीं कहा जाता है। किताबें आपको ज्ञान और मार्गदर्शन के साथ साथ आपके व्यक्तित्व को निखारती है और आपको नए और सुलझे हुए इंसान का रूप देती है। हालाँकि हम में से ज्यादातर लोगो को किताबें पढ़ना बेहद बोरिंग और उबाऊ काम लगता है पर यह बात जानकर आपको हैरानी होगी की हमारे जीवन की कई समस्या और परेशानी का हल हमें किताबों से ही मिलता है। आज हम आपको 5 सबसे बेस्ट मोटिवेशनल बुक्स के बारे में बताएँगे जिन्हे पढ़कर आप अपने जीवन में हो रहे उतार-चढ़ाओ और परेशानियों का हल बड़ी सरलता से ढूंढ पाएंगे।
श्रीमद्भगवद्गीता । Srimad Bhagavad Geeta
श्रीमद भगवदगीता का यह श्लोक आपने कभी न कभी तो सुना ही होगा, भगवान श्री कृष्ण द्वारा कहे श्रीमद भगवदगीता के 700 श्लोकों में से है यह एक श्लोक। इस संसार में सबसे बेहतरीन और प्रेरणात्मक महाग्रंथ सिर्फ श्रीमद भगवदगीता है। कुरुक्षेत्र के रणभूमि में जब अर्जुन इस दुविधा में थे की कैसे वह युद्ध करे अपने ही प्रियजनों से, अपने रिश्तेदारों से, गुरुओं से और अपने ही भाइयों से। तब भगवान कृष्ण ने जो उपदेश अर्जुन को दिए थे वही श्रीमद भगवदगीता के नाम से प्रसिद्ध है। बड़े ही सरल भाव में भगवान श्री कृष्ण ने आत्मानुभूति (Self Realization) के विज्ञान को श्रीमद भगवदगीता में समझाया है। श्रीमद भगवदगीता के सिद्धांत मनुष्यों के अस्तित्व के प्रति एक विशिष्ट दृष्टिकोण प्रदान करते है। अगर आप अपने जीवन में किसी विकट परिस्थिति से गुज़र रहे हो तो एक बार श्रीमद भगवदगीता जरूर पढ़िए।
दी अलकेमिस्ट | The Alchemist
"मैं भूत में ना ही भविष्य में रहता हूँ। मैं सिर्फ वर्तमान में दिलचस्पी रखता हूँ। अगर आप हमेशा अपने वर्त्तमान पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं तो आप हमेशा खुश रहेंगे। जीवन आपके लिए एक उत्सव समान होगा,एक भव्य उत्सव, क्यूंकि जीवन इसी क्षण में है जिसमे हम अभी जी रहे हैं"
Paulo Coelho द्वारा लिखित The Alchemist Santiago नामक एक युवा स्पेनिश चरवाहे की यात्रा की कहानी है। Santiago अपने सपने की तलाश में एक खजाने की खोज में निकलता है, जो मिस्र के पिरामिडों में कहीं छिपा हुआ है और पूरी यात्रा के दौरान Santiago का कई नए लोगों और कई मुश्किल चुनौतियों से सामना होता है, ये लोग और चुनौतियां उसे कई सीख और जिंदगी जीने के कई नए तरीकों से रूबरू कराते है। 70 से ज्यादा भाषाओं में अनुवाद और मात्र 167 पन्ने की यह किताब आपको सकरात्मक ऊर्जा से भर देगी। The Alchemist किताब भरोसा, उम्मीद और अध्यात्मिकता की अहमियत पर जोर देती है। रहस्यमय और मनमोहक रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में स्थित, प्रतीकात्मकता और ज्ञान से भरी एक सुंदर कथा बुनते है हुए लेखक बड़े सरल शब्दों में गहरी बातों को समझाते है। आप अपने देखे हुए सपने को कैसे पूरा कर सकते है इसका बेहतरीन मार्गदर्शन इस किताब में दिया गया है।
एटॉमिक हैबिट्स | Atomic Habits
सफलता दैनिक आदतों का उत्पाद है
जीवन भर में एक बार होने वाले बदलाव का नहीं
अगर आप अपने जीवन में सच में बदलाव चाहते है तो अपनी आदतों में बदलाव लाइए। आदतें इंसान को उसके जीवन में कामयाबी के शिखर तक ले जाती है तो किसी को बर्बाद कर देती है फर्क सिर्फ होता है अच्छी और बुरी आदतों का। अच्छी आदतें इंसान को कामयाब और प्रभावशाली शक्सियत बनाती है और बुरी आदतें इंसान को वही रखती है जहाँ वह शुरू से है। यह एक दिन की बात नहीं है हर दिन नित्य किये क्रिया को हम आदत बना लेते है। अच्छी आदतों को अपनाना भी मुश्किल होता है और बुरी आदतों को छोड़ना भी मुश्किल होता है। James Clear ने अपनी किताब Atomic Habits में न्यूरोसाइंस और सायकोलोजी की मदद से छोटी-छोटी आदतों के महत्व को बताया है। छोटी छोटी आदतों को अपना कर आप अपने जीवन में कितने बड़े बद्लाव कर सकते है इस बात को जेम्स क्लियर ने बड़ी अच्छी तरह से समझाया है। यह किताब किसी भी इंसान की जिंदगी बदलने की क्षमता रखती है यही वजह है कि यह उन किताबों में शामिल है जो एक इंसान को अपनी जिंदगी में एक बार जरूर पढ़नी ही चाहिए।
दी लॉ ऑफ़ सक्सेस | The Law Of Success
“दुनिया को यह मत बताओ के
तुम क्या कर सकते हो
बल्कि उसे कर के दिखाओ"
कामयाबी और पैसा किसी भी इंसान को आंकने का सबसे सटीक पैमाना होता है। कभी आप किसी से पूछ के देखिये क्या आप कामयाब और पैसे वाले बनना चाहेंगे तो उनका जवाब होगा "क्यों नहीं बिलकुल बनना चाहेंगे"। कई सफल पूंजीपतियों, उद्योगपतियों, बेहतरीन विचारधारकों द्वारा दिए ज्ञान और जीवन अनुभव को Napolean Hill ने अपनी किताब The Law Of Success में 16 पाठ्यक्रम में हमें उपलब्ध कराया है। सफलता के सोलह नियमों के माध्यम से यह किताब आपका मार्गदर्शन करेगी, जिसमें डर पर काबू पाना और आत्मविश्वास बढ़ाना, अपनी आय बचाने की आदत विकसित करना, अपनी कल्पना को उत्तेजित करना, आत्म-नियंत्रण का अभ्यास करना शामिल है।
यु आर अ बैडेस | You Are A Badass
"सफलता कोई मंजिल नहीं है, यह एक यात्रा है।
प्रक्रिया का आनंद लें।"
आप खुद को जितना काबिल समझते है उससे कहीं ज्यादा आप प्रभावशाली है अपनी क़ाबलियत को सीमित न रखे। इस दुनिया में आपकी क़ाबलियत की अनंत संभावनाएं है। जिस तरह से पानी के जहाज को समुन्दर तब तक नहीं डूबा सकता जब तक पानी जहाज के अंदर न घुस जाए ठीक इसी प्रकार हर इंसान का अपने पर किया आत्म-संदेह उस पूरी तरह से निखारने और परिपूर्ण नहीं होने देता है। आत्म-संदेह आपको एक ही जगह पर अटकाए रखता है जहाँ से आप कभी भी उभर के ऊपर नहीं आते है। ऐसे में आपको जरुरत होती है एक धमाकेदार मोटिवेशन की जो आपके अंदर से इस आत्म-संदेह की भावना को बाहर निकल के फेंक दे और ऐसी मोटिवेशन आती है Jen Sincero के द्वारा लिखी किताब You Are A Badass से। Jen Sincero ने यह बताया है की आप अपने डर और सीमित विश्वासों पर काबू पाने और ऐसा जीवन जीने के लिए कैसे प्रोत्साहित हो सकते है जो आपके जुनून और लक्ष्यों के अनुरूप हो। चाहे आप करियर में बदलाव करना चाहते हों, अपने रिश्तों को सुधारना चाहते हों, या बस अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहते हों, You Are A Badass आपको अपनी पूरी क्षमता को उजागर करने और अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने में मदद करने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्रदान करता है।