4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी BMW M4 CS | BMW M4 CS India Launch On October 4

0

अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में BMW भारत में लॉन्च करने जा रही है बेहतरीन फीचर्स और अपडेटेड वर्जन के साथ BMW M4 CS, भारत में BMW M4 CS को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। अपने परफॉरमेंस ओरिएंटेड सेडान के मुक़ाबले BMW इस बार अपने बेहतरीन बदलाव और अपग्रेडेड वर्जन के साथ BMW M4 CS को मार्किट में उतारेगी। इसके नाम में CS का मतलब है Competition Sport (कॉम्पिटिशन स्पोर्ट)। इस कार में किये गए बदलाव और Upgradation ने प्रदर्शन के मामले में इसे Standard M4 और M4 GTS के बीच में ला के खड़ा कर दिया है और इसमें किये गए बदलाव ने कार को और तेज़ और शानदार बना दिया है। यह 2 दरवाजे वाली स्पोर्ट्स कार को भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग से लाया जाएगा और यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी। 


    जाने क्या है BMW M4 CS में नए फीचर्स

    ट्विन-टर्बो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन

    ट्विन-टर्बो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन दिया गया है जो 543 BHP की पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है | Photo Credit - BMW


    543 BHP की पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला स्टैंडर्ड M4 का ट्विन-टर्बो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन का अपग्रेडेड वर्जन BMW M4 CS में दिया गया है। BMW का कहना है की यह कार ट्रेक पर लम्बे समय तक दौड़ाई जा सके उसके लिए पावरट्रेन को अपग्रेड किया गया है, इसके इंजन कूलिंग सिस्टम को बेहतर किया गया है और चार-पहिया-ड्राइव प्रणाली के प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए क्लच में तेल की आपूर्ति को बढ़ाया गया है।


    3.4 सेकंड में 100 Km/h की रफ्तार

    3.4 सेकंड में पकड़ती है 100kmph की रफ्तार | Photo - BMW

    BMW M4 CS महज 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ M-विशिष्ट एक्सड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इसकी अधिकतम रफ़्तार 303 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। BMW M4 CS की यह रफ़्तार Competition के मुक़ाबले 0.1 सेकण्ड्स ज्यादा है।


    BMW M4 CS के चेसिस में बदलाव

    कार्बन फाइबर प्लास्टिक (CFRP) कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके BMW M4 CS को डिज़ाइन किया है | Photo - BMW

    BMW ने अलग-अलग कार्बन फाइबर प्लास्टिक (CFRP) कंपोनेंट्स का इस्तेमाल करके इस कार को डिज़ाइन किया है जिसके कारण यह कार CS के स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में 20 किलोग्राम हल्की होगी। इस कार में टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और सेंटर कंसोल, गियरबॉक्स पैडल और इंटीरियर ट्रिमिंग को कार्बन फाइबर प्लास्टिक (CFRP) से बनाया गया है।  CS के चेसिस को स्टीयरिंग की सटीकता और व्हील कंट्रोल को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें स्टिफ़र स्प्रिंग और एंटी-रोल बार दिए गए है, जिसकी वजह से मोड़ पर गाड़ी पर कंट्रोल बनाए रखा जा सकता है  साथ ही स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम को भी स्लाइड को बेहतर करने के लिए उसे अपग्रेड किया गया है। इसमें आगे 19-इंच और पीछे 20-इंच के हल्के फोर्ज्ड पहिये, M ब्रुकलिन ग्रे और सैफायर ब्लैक एक्सटीरियर पेंट स्कीम मिलती हैं

    बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन

    बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन के साथ पेश होगी BMW M4 CS | Photo - BMW

    BMW M4 CS के केबिन में न्यूनतम डैशबोर्ड और एक आयताकार स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके अलावा लग्जरी कार में कार्बन फाइबर रेसिंग बकेट, हेडरेस्ट में एक विशेष CS बैजिंग के साथ चारों ओर M बैजिंग मिलती है। BMW की यह कार GT रेस कारों से इंस्पायर है। इसके ग्रिल को रेड कलर की आउटलाइन दी गई है।

    उम्मीद है कि M4 CS की कीमत M4 कॉम्पिटिशन से काफी अधिक होगी, जिसकी वर्तमान कीमत रु.1.53 करोड़ (एक्स-शोरूम) है। यह कार Audi RS5, Mercedes-Benz C63 AMG और भविष्य में आने वाली Maserati Gran Turismo को टक्कर देगी।

    एक टिप्पणी भेजें

    0टिप्पणियाँ
    एक टिप्पणी भेजें (0)

    #buttons=(Accept !) #days=(20)

    Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
    Accept !
    To Top