अक्टूबर के पहले ही हफ्ते में BMW भारत में लॉन्च करने जा रही है बेहतरीन फीचर्स और अपडेटेड वर्जन के साथ BMW M4 CS, भारत में BMW M4 CS को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। अपने परफॉरमेंस ओरिएंटेड सेडान के मुक़ाबले BMW इस बार अपने बेहतरीन बदलाव और अपग्रेडेड वर्जन के साथ BMW M4 CS को मार्किट में उतारेगी। इसके नाम में CS का मतलब है Competition Sport (कॉम्पिटिशन स्पोर्ट)। इस कार में किये गए बदलाव और Upgradation ने प्रदर्शन के मामले में इसे Standard M4 और M4 GTS के बीच में ला के खड़ा कर दिया है और इसमें किये गए बदलाव ने कार को और तेज़ और शानदार बना दिया है। यह 2 दरवाजे वाली स्पोर्ट्स कार को भारत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग से लाया जाएगा और यह सीमित संख्या में उपलब्ध होगी।
ट्विन-टर्बो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन
543 BHP की पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने वाला स्टैंडर्ड M4 का ट्विन-टर्बो 3.0-लीटर स्ट्रेट-सिक्स इंजन का अपग्रेडेड वर्जन BMW M4 CS में दिया गया है। BMW का कहना है की यह कार ट्रेक पर लम्बे समय तक दौड़ाई जा सके उसके लिए पावरट्रेन को अपग्रेड किया गया है, इसके इंजन कूलिंग सिस्टम को बेहतर किया गया है और चार-पहिया-ड्राइव प्रणाली के प्रदर्शन को बनाए रखने के लिए क्लच में तेल की आपूर्ति को बढ़ाया गया है।
3.4 सेकंड में 100 Km/h की रफ्तार
BMW M4 CS महज 3.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ M-विशिष्ट एक्सड्राइव सिस्टम से जोड़ा गया है। इसकी अधिकतम रफ़्तार 303 किमी प्रति घंटे तक सीमित है। BMW M4 CS की यह रफ़्तार Competition के मुक़ाबले 0.1 सेकण्ड्स ज्यादा है।
BMW M4 CS के चेसिस में बदलाव
बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन
बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन के साथ पेश होगी BMW M4 CS | Photo - BMW |