गुरुवार, 20 मार्च 2025

रेल यात्रा 5 ख़ास फिल्मों के साथ | 5 Best Hindi Movies To Watch While Travelling


जब भी हम ट्रेन में बैठकर खिड़की से बाहर देखते हैं, तो जैसे पूरी ज़िंदगी पटरी पर दौड़ती नज़र आती है। उन खेतों की हरियाली, दूर-दूर तक फैले गांव, और स्टेशन पर चाय बेचते हुए किसी बुजुर्ग की मुस्कान—सबमें एक कहानी छिपी होती है।


यात्रा के ये पल न केवल मंज़िल की ओर ले जाते हैं, बल्कि हमें खुद से जोड़ते भी हैं। ट्रेन के अंदर, अजनबियों के साथ बैठकर उनके जीवन के किस्से सुनना, कभी खिड़की के बाहर डूबते सूरज को निहारना, और कभी बारिश की बूंदों को शीशे पर फिसलते देखना—ये सब कुछ ऐसा अहसास कराते हैं, जो शायद शब्दों में बयां करना मुश्किल हो।


इस ब्लॉग की हर पंक्ति में आपको वो एहसास मिलेगा, जो ट्रेन की यात्रा के दौरान दिल के किसी कोने में चुपके से बस जाता है। यहां सफर की कहानियां हैं, खिड़की के बाहर दिखते नज़ारों की बातें हैं, और उन अनकहे लम्हों की यादें हैं, जो जिंदगी के सफर को थोड़ा और खूबसूरत बना देती हैं। रेल यात्रा हमेशा से ही न केवल मंज़िल तक पहुंचने का ज़रिया रही है, बल्कि यह हमें अपने आप से और हमारे आस-पास की कहानियों से जोड़ने का भी मौका देती है। 

ऐसी ही कुछ फिल्में हैं, जो ट्रेन के सफर में आपको भावनाओं के एक गहरे सफर पर ले जाती हैं। आइए, उन फिल्मों के बारे में बात करें, जो आपकी यात्रा को और खास बना देंगी।


1. पीकू | Piku (2015) 

Piku Hindi Movie 2015
Photo Credit - Piku Movie

पिता-पुत्री के रिश्ते पर आधारित इस फिल्म में इमोशन, प्यार और हल्की-फुल्की हंसी का खूबसूरत संगम है। दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय से सजी यह फिल्म आपको रिश्तों की गहराई को महसूस करवाएगी। ट्रेन की खिड़की के बाहर गुजरते खेतों और नदियों के बीच जब आप पीकू और उसके पिता की खट्टी-मीठी बहस देखेंगे, तो आपको अपने परिवार की याद जरूर आएगी। यह फिल्म आपको यह सिखाएगी कि मंज़िल से ज्यादा सफर मायने रखता है।  



2. कारवां | Karwaan (2018)

Photo Credit Karwaan Movie (2018) Scene

दुलकर सलमान, इरफान खान और मिथिला पालकर की यह फिल्म उन लोगों की कहानी है, जो अलग-अलग रास्तों पर चल रहे होते हैं, लेकिन सफर के दौरान उनकी जिंदगी एक-दूसरे से जुड़ जाती है। ट्रेन की सीट पर बैठकर यह फिल्म देखते हुए आपको एहसास होगा कि जीवन की छोटी-छोटी गलतफहमियां और घटनाएं कैसे हमें जिंदगी को नए नज़रिए से देखने का मौका देती हैं। यह फिल्म मुस्कान और आंखों में नमी का एक अनोखा संतुलन है।  



3. द लंचबॉक्स | The Lunchbox (2013)

Photo Credit - The Lunch Box Movie Scene

यह फिल्म रिश्तों के उन अनकहे पहलुओं को छूती है, जिन्हें अक्सर हम नजरअंदाज कर देते हैं। इरफान खान और निम्रत कौर के बीच पनपते इस अनोखे रिश्ते को देखना आपको भावनात्मक कर देगा। ट्रेन की धीमी रफ्तार और लंचबॉक्स की इस कहानी का मेल एक गहरी छाप छोड़ जाता है। सफर के दौरान इसे देखते हुए आपको महसूस होगा कि कुछ रिश्ते शब्दों से नहीं, बल्कि खामोशी और भावनाओं से बंधते हैं।  



4. मैं, मेरी पत्नी और वो | Main, Meri Patni Aur Woh (2005)

Photo Credit - Main Meri Patni Aur Woh Movie Scene

यह फिल्म आपको जीवन की साधारण लेकिन खूबसूरत सच्चाइयों से रूबरू करवाती है। राजपाल यादव का किरदार और उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते की मासूमियत आपको बार-बार मुस्कुराने पर मजबूर करेगी। ट्रेन की धीमी खट-खट के बीच जब आप इस फिल्म को देखेंगे, तो यह आपको सिखाएगी कि जिंदगी की खुशियां छोटी-छोटी बातों में ही छिपी होती हैं।  



5. करीब करीब सिंगल | Qarib Qarib Singlle (2017) 

Photo Credit - Qarib Qarib Singlle Movie Scene

इरफान खान और पार्वती की यह फिल्म एक हल्की-फुल्की रोमांटिक यात्रा है, जो आपको हंसने और सोचने पर मजबूर कर देगी। सफर के दौरान इस फिल्म को देखते हुए आप खुद को किरदारों के साथ जुड़ा हुआ महसूस करेंगे। यह फिल्म हमें बताती है कि जिंदगी में हर नई शुरुआत कितनी खूबसूरत हो सकती है, भले ही हम कहीं से भी आए हों।  

  

इन फिल्मों को देखते हुए आपका रेल सफर न केवल मजेदार, बल्कि भावनाओं से भरा होगा। हर फिल्म में आपको रिश्तों की नई परिभाषा, जिंदगी का नया नजरिया और मुस्कुराने की एक नई वजह मिलेगी। खिड़की के बाहर गुजरते नज़ारों और इन फिल्मों की कहानियों के बीच आपका सफर यादगार बन जाएगा।  


तो अगली बार ट्रेन में सफर के दौरान, इन फिल्मों के साथ अपने सफर को और खास बनाइए। सफर का आनंद लीजिए, क्योंकि सफर में ही असली मज़ा है।  



यह भी पढ़ें


हिंदी न्यूज़ वेबसाइट knowzest पर पढ़ें ऑटोमोबाइल्स, टेक्नोलॉजी, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और लेटेस्ट गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें